IPL 2019 DC vs KXIP: Twitter Hails Chris Gayle for his stunning half-century | वनइंडिया हिंदी

2019-04-20 2

The 'Universe Boss', entering the game with 421 runs from nine matches, started his assault by smashing Ishant Sharma's knuckle ball over long on for one of the biggest sixes the stadium has ever witnessed, Kings XI Punjab (KXIP) opener Chris Gayle scored a stunning half-century to guide his team post 163 runs against Delhi Capitals at the Feroz Shah Kotla in Delhi.

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, टॉस श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. शानदार फॉर्म में चल रहे के एल राहुल आज जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल जमकर बरसे, क्रिस गेल ने शानदार 69 रनों की पारी खेली, क्रिस गेल की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया।

#IPL2019 #DCvsKXIP #ChrisGayle #TwitterReaction #TwitterHailsGayle